ट्रेड यूनियनों का ‘भारत बंद’ : बेरमो में बंद समर्थकों ने मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन, कोलियरियों में किया काम ठप
Edited By:
|
Updated :09 Jul, 2025, 02:38 PM(IST)
बेरमो : केंद्र सरकार के मजदूर और किसानों के लिए बनाई गई नीतियों के विरोध में संयुक्त मोर्चा बुधवार को हड़ताल पर हैं. ट्रेड यूनियन समर्थकों ने बेरमो में जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए अहले सुबह से ही संयुक्त मोर्चा के लोग कोयला खदानों में डटे हुए हैं. इस बाबत बेरमो कोयलांचल स्थित CCL के तीनों प्रक्षेत्र ढोरी, बीएंडके एवं कथारा में बंद समर्थन डटे हुए हैं. बंद समर्थकों ने मज़दूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नरेबाज़ी भी की है. बंद समर्थकों का कहना है कि केंद्र सरकार मज़दूरों को उसके वाज़िब हक़, अधिकार से वंचित कर रही है जिसके चलते ये बंदी बहुत जरूरी थी ताकि ये केंद्र की गूंगी-बहरी सरकार को मज़दूरों के अधिकार की आवाज़ सुनाई दे सके.
बेरमो से पंकज कुमार की रिपोर्ट--