टॉप-10 इनामी अपराधी गिरफ्तार : नवगछिया में अपहरणकांड का खुलासा, 25 हजार का इनामी मधेपुरा से दबोचा गया
भागलपुर:नवगछिया पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.25हजारके इनामी और टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रंजीत कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी की गिरफ्तारी मधेपुरा जिला के हरिद्वार टोला से हुई है.
छापेमारी में मिली सफलता
झंडापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि जयरामपुर निवासी पंजाबी रविदास का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया है. आरोप है कि इस घटना को रंजीत कुमार उर्फ छोटू और उसके चार-पांच अन्य साथियों ने अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई. नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया.
अपहृत युवक सकुशल बरामद
लगातार की गई छापेमारी के दौरान 48 घंटे के अंदर अपहृत युवक को मधेपुरा से सकुशल बरामद कर लिया गया और इस अपहरणकांड में संलिप्त पांच अपराधियों को पुलिस ने मौके से दबोच लिया.आरोपी रंजीत कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में उसे मधेपुरा जिले के हरिद्वार टोला से गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
भागलपुर से आर्यन की रिपोर्ट