पूर्णिया में लगी भीषण आग : तीन घर जलकर राख, पीड़ित परिवारों ने की मुआवजे की मांग
Edited By:
|
Updated :04 Dec, 2025, 11:56 AM(IST)
पूर्णिया:-पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र वार्ड नंबर12नवटोलिया में देर रात भीषण आग लग गई। इस आग लगी में तीन घर समेत21बकरी और15मुर्गा जलकर राख हो गया। वहीं घर में रखा अनाज कपड़ा बर्तन सब कुछ जल गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आग की लपटें आसमान को छू रही है।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मी प्रशांत कुमार,मोनी और आदेश कुमार ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली वे तुरंत दमकल लेकर पहुंचे और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गई । वही पीड़ित पक्ष मुआवजे की मांग कर रहे हैं।