Jharkhand News : सारठ में शहीद गणेश पांडेय के घर लाखों की चोरी, बहुमूल्य वीरता मेडल भी गायब

Edited By:  |
Theft worth lakhs was stolen from the house of martyr Ganesh Pandey in Sarath, valuable bravery medal also missing.

सारठ:-सारठ थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने शहीद गणेश पांडेय के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों के अनुसार चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और व्यवस्थित तरीके से पूरे घर की तलाशी लेकर कीमती सामान समेट ले गए। सबसे बड़ा नुकसान वह सोने का मेडल है जो शहीद गणेश पांडेय को उनकी वीरता के लिए सरकार की ओर से दिया गया था।


इस मेडल की कीमत लगभग15 लाख रुपये बताई जा रही है।शहीद के बेटे लक्ष्मण पांडेय ने बताया कि मेडल के अलावा घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान भी चोरी कर लिए गए। कुल मिलाकर20 से22लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही सारठ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।चोरों की चोरी की यह वारदात न केवल शहीद परिवार के लिए बड़ा सदमा है बल्कि पूरे क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है।