Bihar News : पानी रोकने से 18 किसानों की मक्का की फसल संकट में, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Edited By:  |
The withholding of water has put the maize crops of 18 farmers at risk; they blocked the road and staged a protest.

कटिहार:-कटिहार जिले के प्राणपुर प्रखंड के जला हरे रामपुर गांव में दबंगों द्वारा पानी का रास्ता बंद कर देने से 18 किसान परिवारों की मक्का की फसल बर्बाद होने की कगार पर। गांव के 18 किसानों के खेतों में लगभग 90 बीघा में लगी मक्का की फसल को नष्ट करने की नीयत से दबंगों द्वारा खेत तक जाने वाले पानी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया। इतना ही नहीं खेत तक पहुंचने के मुख्य साधन नाव पर भी किसानों को चढ़ने से रोका जा रहा है, जिससे किसान अपने ही खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।


पीड़ित किसानों ने इस मामले की शिकायत जिला पदाधिकारी से की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले आजमनगर प्रखंड के कॉलेज चौक सालमारी में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। आंदोलन का नेतृत्व प्रखंड मंत्री रावण सिंह ने किया।

इसी नाराजगी के चलते भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने आजमनगर प्रखंड के कॉलेज चौक सालमारी में सड़क जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन एवं आंदोलन किया। इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान संघ के प्रखंड मंत्री रावण सिंह ने किया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष किसान शामिल हुए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को काफी परेशानी हुई। सूचना मिलने पर सालमारी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाकर सड़क जाम हटवाया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन करेंगे।