Bihar News : सहरसा में 14 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान
सहरसा:- पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत सहरसा जिले में14दिसंबर2025से18दिसंबर2025तक जन्म से5वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर विशेष दलों के साथ-साथ ट्रांजिट टीमों द्वारा भी बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।
अभियान की शुरुआत आज सहरसा सदर अस्पताल के शिशु वार्ड से की गई, जहां कुछ नवजात बच्चों को माननीय सिविल सर्जन महोदय एवं एडीएम सहरसा द्वारा पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर पोलियो दलों को रवाना किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि भारत में पिछले14वर्षों से पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी देशों में अब भी पोलियो के मामले पाए जा रहे हैं। इसी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए देशभर में पुनः सभी5वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्णय लिया गया है।

सहरसा जिले में5 वर्ष तक के बच्चों की संख्या लगभग4 लाख28 हजार है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी से जुड़े658 कर्मी, 709 आशा कार्यकर्ता, 672 स्वयंसेवक तथा सदर अस्पताल की106 एएनएम को लगाया गया है। ये सभी दल बनाकर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे।
सहरसा से शशि मिश्राकी रिपोर्ट