Bihar News : पत्नी की सुपारी देकर हत्या कराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद, पुलिस ने किया मामला का खुलासा

Edited By:  |
The main accused who killed his wife by giving her betel nut was arrested, pistol recovered, police disclosed the matter.

गोपालगंज:- गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर,मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गांव में16नवंबर को हुई सविता देवी हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्नी की हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसका पति - मुन्ना चौधरी ही निकला। पुलिस ने मुख्य आरोपी को बड़कागांव चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपने अपराध की स्वीकारोक्ति भी कर ली है। मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गांव में16नवंबर की सुबह सविता देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआती दौर में मामला अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दी गई वारदात माना जा रहा था। लेकिन जांच आगे बढ़ने पर एक चौंकाने वाला सच सामने आया - हत्या की साजिश खुद उसके पति मुन्ना चौधरी ने रची थी।

हथवा एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने मानवीय सूचना और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर मुख्य आरोपी मुन्ना चौधरी को बड़कागांव क्षेत्र से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी किलर को हायर किया था। मुन्ना चौधरी ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक कलह,घरेलू विवाद और ‘जवानी विवाद’ को लेकर उसने सिवान से चार शूटरों को हायर किया था। इस हत्या को अंजाम देने के लिए उसने कुल5लाख रुपये देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल एक देशी पिस्टल और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं।

एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मृतका सविता देवी बीएसएफ जवान की मां थीं। बेटी के लिखित आवेदन पर ही मीरगंज थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने जब तकनीकी जांच आगे बढ़ाई तो मामला स्पष्ट होता गया और मुख्य आरोपी तक पहुंच बन गई। पुलिस अब भी चारों सुपारी किलर और अन्य जुड़े अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। कई ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। तो मीरगंज में पत्नी की हत्या कांड का आखिरकार पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मुख्य आरोपी पति गिरफ्तार है,हथियार बरामद किया जा चुका है,लेकिन चार शूटर अभी भी फरार हैं। पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। जैसे ही आगे कोई अपडेट आएगा,हम आपको सबसे पहले बताएंगे।