डीएम,एसएसपी ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण : पारदर्शी और सुरक्षित माहौल में होगी पूरी प्रक्रिया,सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

Edited By:  |
The entire process will be conducted in a transparent and secure environment, strong security arrangements will be made - Darbhanga

दरभंगा:- आगामी14नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर दरभंगा जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कृषि उत्पाद बाजार समिति, शिवधारा स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मतगणना प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


डीएम और एसएसपी ने कहा कि मतगणना कार्य स्वच्छ, निष्पक्ष और पूरी तरह पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराया जाएगा। मतगणना स्थल पर ड्रॉप गेट स्थापित किए गए हैं और सभी गेटों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मतगणना से पूर्व से लेकर परिणाम घोषित होने तक24घंटे सुरक्षा निगरानी रखी जाएगी।


केंद्रीय सुरक्षा बलों की बहुस्तरीय तैनाती के माध्यम से अंदर और बाहर दोनों ओर सुरक्षा चक्र को मजबूत किया गया है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवश्यक तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी कर ली जाएं।

मीडिया, प्रत्याशियों और मतगणना एजेंटों का प्रवेश सीसीटीवी निगरानी और पास सिस्टम के तहत होगा। डीएम ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा और व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने कहा कि मतगणना कार्य को पूर्ण विधि-व्यवस्था, अनुशासन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाएगा, ताकि मतगणना प्रक्रिया पर जनता का पूर्ण विश्वास बना रहे।