तेज रफ्तार का कहर : बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइकसवार युवक की मौत, बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति घायल
दुमका: खबर है दुमका की जहांजरमुंडी प्रखंड के चमराबहियार गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही बालू लदा ट्रैक्टर बाइकसवार को टक्कर मारी. हादसे में बाइकसवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति मामूली रुप से घायल हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. बाइक और ट्रैक्टर को जरमुंडी पुलिस थाना ले आई है.
बताया जा रहा है कि बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइकसवार बजलोल शेख की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार साथी साइमन टुडू मामूली रुप से घायल हैं. आसपास के लोगों ने बताया कि जरमुंडी सीओ द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर को पीछा करने के संदेह होने पर ट्रैक्टर तेजी से भगा रहा था. इसी दौरान बाइकसवार इसकी चपेट में आ गया जिससे यह दुर्घटना हो गई.
यह दुर्घटना पहला नहीं है. इसके पहले भी बासुकीनाथ के पुराना ग्रामीण बैंक के सामने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक दीवार में धक्का मार कर क्षतिग्रस्त हो गया था.
}