मोतिहारी में घोषणा : जल्द ही शिक्षकों की बड़े पैमाने पर बहाली होगी- शिक्षा मंत्री सुनील कुमार

Edited By:  |
Reported By:
Teachers will soon be reinstated on a large scale – Education Minister Sunil Kumar

मोतिहारी-शिक्षक बहाली को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में एक बड़ा बयान दिया है। जिला बीस सूत्री की बैठक में पहुंचे मंत्री सुनील कुमार ने बयान दिया है कि चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होने जा रही है।इसको लेकर अगले एक सप्ताह के अंदर शैक्षणिक विभाग से सूचि मांग कर बीपीएससी विभाग को भेज दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द शिक्षक बहाली का एग्जामलिया जा सके और शिक्षकों को बहाल किया जा सके ।


जिले के प्रभारी मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि2025में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रहा है क्योंकि वे लगातार काम कर रहे है और आज फिर से एक बड़ा फैसला लेते हुए आशा और ममता दीदी के मानदेय में बढ़ोतरी किया है ।