सुसाइड की घटना से सनसनी : झारखंड पुलिस के कुक ने थाना परिसर में फांसी लगा कर जान दे दी, पुलिस जुटी जांच में

Edited By:  |
suscide  ki ghatanaa se sansani

रामगढ़: इस वक्त की बड़ी खबररामगढ़ से जहां जिले के भुरकुंडा थाना में झारखंड पुलिस के कुक के पद पर कार्यरत बीरबल राम ने थाना परिसर में ही महुआ के पेड़ की डाली के सहारे गर्दन में रस्सी लगाकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.

बताया जा रहा है कि मृतक बीरबल राम डाल्टेनगंज के रहने वाले हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस अधीक्षक पियूष पांडेय सहित कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचकर निरीक्षण किया और तब जाकर शव को पेड़ से उतारा गया.

मिली जानकारी के अनुसार बीरबल राम आज सुबह थाना परिसर में सही सलामत थे फिर अचानक बीरबल राम का पेड़ से लटका शव मिलने से थाना क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गया है. मौके पर पुलिस हर पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.