सावन की चौथी सोमवारी पर हुआ बड़ा हादसा : जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में मची भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, चश्मदीदों ने लगाया बड़ा आरोप

Edited By:  |
 Stampede in Siddheshwar temple of Jehanabad

JEHANABAD :सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार में एक और बड़ा हादसा हुआ है। बिहार के जहानाबाद के सिद्धेश्वर मंदिर में रविवार की रात भगदड़ मचने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि इस हादसे में कई श्रद्धालु बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। इस हादसे में 5 महिलाओं और दो पुरुषों की मौत हो गयी है।

सावन की चौथी सोमवारी पर बड़ा हादसा

बताया जा रहा है कि सावन की सोमवारी की वजह से भारी संख्या में पूजा के लिए श्रद्धालु जुटे थे। मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। पुलिस का कहना है कि सावन के चौथे सोमवार के मौके पर भगवान शिव को जलाभिषेक चढ़ाने के लिए मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर भगदड़ मच गई। कतार में खड़े भक्तों की धक्का-मुक्की से रेलिंग टूट गई और ये हादसा हो गया।

ये भी मामला आ रहा है सामने

कुछ श्रद्धालुओं के मुताबिक मंदिर के पास ही फूल विक्रेताओं का लोगों से झगड़ा हो गया, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। भगदड़ की स्थिति होने पर लोग एक-दूसरे पर चढ़ गये। इस दौरान कई लोग तो शवों के नीचे भी दबे हुए थे लेकिन किस्मत अच्छी रही कि वे तुरंत ही निकल गये और बाल-बाल बच गये।

वहीं, कुछ का आरोप है कि लोग एक तरफ से चढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ से उतर रहे थे। इसी दौरान थोड़ी परेशानी होने के बाद वॉलंटियर्स ने लाठी चटकानी शुरू कर दी, जिसके बाद भगदड़ मच गयी।

हादसे में इनकी हुई मौत

1. सुशीला देवी, (40 वर्ष), पिता राजू कुमार, गेला बिगहा, नदौल, मसौढ़ी, पटना

2. किरण कुमारी, (25 वर्ष), पिता शिवशंकर, मसौढ़ी, पटना

3. पूनम देवी, (40 वर्ष), पति - जितेन्द्र साव, मऊ बाजार, गया

4.प्यारे पासवान (32 वर्ष), पिता - संजीवन पासवान, मुबारकपुर, संडा, नालंदा

5. निशा देवी (45 वर्ष), एरकी, जहानाबाद

6. बबीता देवी, (35 वर्ष), महादेवपुर, थाना - पाली, जहानाबाद

7. निशा कुमारी (21 वर्ष), पिता - सुभाष प्रसाद, लड़उआ, मखदुमपुर, जहानाबाद

जहानाबाद डीएम का बड़ा बयान

वहीं, इस पूरे मामले पर जहानाबाद की डीएम अलंकृता पाण्डेय ने कहा कि स्थित कंट्रोल में है। डीएम की माने तो स्थानीय दुकानदारों का श्रद्धालुओं से विवाद हुआ था, जिसके बाद ये स्थिति हुई। मंदिर की भौगोलिक स्थिति भी वैसी ही है, जरा-सी भगदड़ से बड़ा हादसा हो सकता है। हम हालात पर नजर रख रहे हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है।

आरजेडी विधायक का बड़ा आरोप

वहीं, इस बड़ी घटना के बाद जहानाबाद के आरजेडी विधायक ने कहा कि इस घटना के लिए जहानाबाद के डीएम और एसपी जिम्मेदार हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा गया।

CM नीतीश ने जताया दुख

वहीं, इस हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है और मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने घायलों के बेहतर इलाज के भी निर्देश दिए हैं।

सावन की तीसरी सोमवारी पर हुआ था बड़ा हादसा

विदित है कि सावन की तीसरी सोमवारी पर भी बिहार के हाजीपुर में बड़ा हादसा हुआ था, जहां 9 कांवरियों की मौत हो गयी थी। श्रद्धालुओं की DJ ट्रॉली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद बड़ा हादसा हुआ था।