शाहनवाज हुसैन ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना : कहा-राहुल और तेजस्वी की यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप, यात्रा में टिकट के इच्छाधारी नेताओं की भीड़

Edited By:  |
shahnawaj husen ne india gathbandhan per sadha nishana

सीतामढ़ी : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंचे. मां सीता के पावन धरती पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जोरदार स्वागत किया.

शाहनवाज हुसैन ने लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जहां जहां जा रहे हैं, वहां के लोगों को पहले जाकर यह बता रहे हैं कि राहुल गांधी के झांसे में नहीं आना है. यह एक नंबर का ढोंगी है.

शाहनवाज हुसैन मंगलवार को सीतामढ़ी पहुंचे और मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा में टिकट के इच्छाधारी नेताओं की भीड़ है. इसमें माले नेता, मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव के लोग शामिल हैं. राहुल गांधी के पास कोई वर्कर नहीं है, वो नील बट्टा सन्नाटा हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस यात्रा में तेजस्वी यादव राहुल गांधी के पीछे पीछे चल रहे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बना रहे हैं. वहीं जब राहुल गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल किया गया तो वो कन्नी काट जाते हैं.

सीतामढ़ी से एहसान की रिपोर्ट--