मची अफरातफरी : जब शादी समारोह में जा रही कार नदी में डूब गई

Edited By:  |
Reported By:
Shadi samaroh me ja rahi car river me dubi.machi afratafri

Bagha- बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बगहा के बाल्मीकि नगर से हैं जहां शादी समारोह में जा रही एक कार नदी में डूब गई .यह हादसा वाल्मीकिनगर थाना के पहाड़ी भापसा नदी में हुई है।कार के नदी में डूबने की सूचना मिलती ही लोगो मे अफरातफरी मच गई..और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. संतोष की बात है कि कार में सवार सभी लोगो को ग्रामीणों मदद से बचा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बगहा से गौनवली गांव शादी समारोह में शमिल होने जा रहा थे

रास्ते मे पहाड़ी नदी भापसा पार कर रहा था तभी अचानक नदी में पानी आ गया और कार को पूरी तरह से डुबो दिया । स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार सभी यात्रियों को निकाला गया और कुछ घण्ड़ो में नदी में पानी कम होने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के मदद से कार को बाहर निकाला गया.