स्कूल में अश्लीलता : प्रतिमा विसर्जन के दौरान शिक्षक और छात्र अश्लील गानों पर जमकर थिरके,जानें किस स्कूल का है मामला
बोकारो: मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान शिक्षक और छात्र अश्लील गानों पर स्कूल में झूमते नजर आए. मामलापीएम श्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार का है. बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने पर शिक्षक और छात्रों के नाचने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपनाया. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित छह कर्मियों को शोकाज नोटिस जारी किया है.
DEO ने 24 घंटे के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. फारुख अंसारी, शिक्षक धनंजय कुमार, सहित अन्य लोगों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र में स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों का यह आचरण निंदनीय, आपत्तिजनक और शिक्षा की गरिमा के प्रतिकूल है. जिससे विभाग की छवि को ठेस पहुंची है.पत्र में ये भी उल्लेख किया है कि पीएम श्री एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार को भारत सरकार द्वारा विशेष विद्यालय की श्रेणी में नामित किया गया है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय को सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. केंद्रीयशिक्षा मंत्रालय, ने भी स्कूल परिसर, शिक्षकों की कार्यशैली और शैक्षणिक वातावरण की सराहना की थी. जिससे जिला और राज्य स्तर पर सकारात्मक संदेश गया.इसके बावजूद शिक्षा के मंदिरमें इस प्रकार की गतिविधि मर्यादा के विपरीत है.
संबंधित लोगों पर होगी कठोर कार्रवाई
अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों पर जो विश्वास है, उस पर भी आघात पहुंचा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूछा है कि क्यों न इन आरोपों के आधार पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय-सीमा के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बोकारो से संजीव कुमार की रिपोर्ट