सरायकेला में बड़ा हादसा : चेक डैम में नहाने के दौरान डूबने से 4 युवकों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By:  |
saraikela mai bada hadsa

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकला के पास चेक डैम में नहाने के दौरान डूबने से एक ही गांव के 4 युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच में जुट गई.

बताया जा रहा है कि खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकला के समीप स्थित चेक डैम में नहाने के दौरान एक ही गांव के चार युवकों की डूबने से मौत हो गयी. सभी युवक दलाई केला गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतकों की पहचान गौरव मंडल,हरिवास दास,सुनील साहू और मनोज साहू के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिकगांव के कुल छह युवक चेक डैम में नहाने पहुंचे थे. इनमें से चार युवकों ने पानी में छलांग लगाई,जबकि दो युवक बाहर ही खडे थे. वहीं घटना के बाद से गांव में शोक और मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से चारों शवों को बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सरायकेला से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--