बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : सम्राट चौधरी तारापुर से लड़ेंगे चुनाव, भाई रोहित ने किया ऐलान

Edited By:  |
Samrat Chaudhary will contest from Tarapur, brother Rohit announced

बिहार:-बिहार के तारापुर से जुड़ी बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। बता दे किसभी पार्टियां बिहार विधानसभा चुनाव2025की तैयारियों में जुट गई हैं. ऐसे में मुंगेर जिले की तारापुर सीट पर सियासी भूचाल आ गया है।उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बड़े भाई रोहित चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और आगामी16अक्टूबर को वे नामांकन कराएगें । जिसके बाद से ही तारापुर की राजनीतिक में एक नया भूचाल सामने आ गया है। क्यों की अभी तारापुर सीट जदयू के हाथों में है।

साथ ही बताया कि उनके पिता शकुनि चौधरी ने इस सीट से सात बार जीत दर्ज की थी,लेकिन पिछले करीब पंद्रह सालों से उनका परिवार तारापुर की जनता से दूर रहा था।लेकिन इस बार बदलाव की बयार है। रोहित चौधरी ने कहा कि सम्राट चौधरी भाजपा के कोटे से तारापुर से चुनाव लड़ेंगे और उम्मीद जताई कि इस बार वे लगभग25हजार वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल कर सकते हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब तारापुर की मौजूदा विधायक जेडीयू से हैं। माना जा रहा है कि इस सीट को भाजपा में शामिल करने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि,अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि यह सीट जेडीयू की रहेगी या भाजपा की जाएगी। यह सीट हमेशा से राजनीतिक दृष्टि से अहम रही है। अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में तारापुर की जनता किस पक्ष को चुनती है। रोहित चौधरी ने ये भी खुलासा किया कि वे भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरा मन बना बैठे थे। पर जब उनका भाई उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी यहां चुनाव लड़ेगे तो उन्होंने चुनाव न लड़ते हुए भाई को सपोर्ट करने का फैसला किया।