BREAKING NEWS : रामगढ़ पुलिस ने सेविका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
breaking news breaking news

रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां पुलिस नेभदानीनगर बनगड्डा फोरलेन पर सेविका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मामले में एसपी अजय कुमार ने कहा कि आवेदक सुबोध उरांव बासल थाना ग्राम घाघरा के द्वारा एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें आवेदक द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के द्वारा सूचक की पत्नी अंजली गाड़ी जिला रामगढ़ का बेरहमी से दुष्कर्म कर जान से मारकर फरार हो जाने के संबंध में पतरातु (भदानीनगर) थाना भारतीय न्याय संहिता केस दर्ज किया गया. महिला को अकेले खड़ा देख ड्राइवर ने पहले बात करते हुए जबरन लिफ्ट देने की बात कही. फिर गाड़ी में वापस चला गया दोबारा आकर घटना जघन्य अपराध को अंजाम दिया. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं घटनास्थल की समीक्षा करते हुए अपने मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गौरव गोस्वामी, सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु, परमेश्वर प्रसाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ एवं पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी के नेतृत्व में 15 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा रामगढ़ जिलान्तर्गत भदानीनगर, बासल, पतरातु, बरकाकाना, भुरकुंडा, रामगढ़, कुज्जु, माण्डु, गोला, राँची जिलान्तर्गत ओरमांझी, पिठोरिया, खलारी, राँची, हजारीबाग जिलान्तर्गत हजारीबाग, गिद्दी, उरीमारी, चरही, चौपारण, बरही एवं बिहार राज्य के गया जिलान्तर्गत डोभी, गया, शेरघाटी (बिहार) आदि स्थलों के अतिरिक्त कई अन्य जगहों पर साक्ष्य एकत्रित करने, ट्रक के पहचान एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर लगे करीब 200 से 250 सी०सी०टी०वी० फुटेज का जाँच किया गया एवं संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी किया गया. गठित टीमों के द्वारा तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र 24 घंटे के अन्दर दिनांक-14.10.2025 को रात्रि करीब 01:10 बजे पूर्वाहन में ट्रक चालक सुविन्द्र यादव, उम्र-41 वर्ष, पिता स्व० अर्जुन यादव, ग्राम-झोरसलैया, थाना-शेरघाटी, जिला गया (बिहार) को खलारी थाना अन्तर्गत खलारी फ्युल (नियर ओभर ब्रिज) के पास से विधिवत गिरफ्तार किया गया है एवं इनके निशानदेही पर घटना के समय पहने हुए कपड़े, चप्पल, मोबाइल एवं घटना कर फरार हुए ट्रक जिसका पंजीयन सं०-JHO2U-9638 मोबाइल को विधिवत जब्त किया गया है.

घटना के संबंध में आरोपी ने अपने आरोप को स्वीकार किया है. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद लगातार गुगल पर रामगढ़ पुलिस की एक्टिविटी पर नजर रख रहा था.

मौके पर पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता,बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता,कुजू प्रभारी आशुतोष कुमार, वेस्ट बोकारो घाटों प्रभारी दीपक कुमार, मांडू प्रभारी सदानंदकुमार इत्यादि रहे.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--