समस्तीपुर में महिला डॉक्टर से छेड़खानी : जेल में बंदी ने की छेड़खानी, सुप्रीटेंडेंट ने किया अजीबोगरीब बचाव

SAMASTIPUR :समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। महिला डॉक्टर के साथ छेड़खानी की गयी है। जेल में इलाज करने गयी डॉक्टर के साथ बंदी ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि इसके बाद इस मामले की सफाई में जेल सुप्रीटेंडेंट का अजीबोगरीब बयान सामने आया है।
समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय उपकारा में शनिवार को बंदियों को देखने गई एक महिला डॉक्टर के साथ एक बंदी ने छेड़खानी की। घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया है। वहीं जेल प्रशासन भी सकते में है।
इधर सिविल सर्जन एसके चौधरी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरकत में आए । उन्होंने दलसिंहसराय के डीएसपी और एसडीओ से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा है। वहीं जेल उपाधीक्षक ने इस पूरे मामले में अजीबोगरीब सफाई देते हुए कहा कि बंदी गंभीर बीमार है। हो सकता है उसका हाथ डॉक्टर के शरीर से सट गया हो।
समस्तीपुर से कैसर खान की रिपोर्ट ...
}