सड़क हादसा : एम्बुलेंस ने कार में मारी जोरदार, हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल
देवघर:जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर पेट्रोल पंप के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एम्बुलेंस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकरा गई. हादसे में कार सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद एम्बुलेंस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को देवघर सदर अस्पताल भेजा. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर लिया.
घटना के संबंध में घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है.मानिकपुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी थी.फिलहाल पुलिस फरार एम्बुलेंस चालक की तलाश में जुट गई है.
देवघर से अमर पाठक की रिपोर्ट