रोहतास-कैमूर का मोस्ट वांटेड नक्सली अरेस्ट : लंबे अरसे से पुलिस को दे रहा था चकमा, जानें पूरा मामला

रोहतास : बड़ी खबर है बिहार के रोहतास से जहां हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के दौरान कैमूर पहाड़ी स्थित धनसा गांव में छापेमारी के दौरान मोस्ट वांटेड नक्सली कामता यादव को गिरफ्तार किया है । रोहतास थाना क्षेत्र के जंगल में एसएसबी और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में यह बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है।
बताया जाता है कि इन दिनों रोहतास और कैमूर जिला की पुलिस नक्सलियों की खोजबीन के लिए एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चला रही है । नक्सली की इस गिरफ्तारी में एसएसबी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वहीं रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को पिछले 12 सालों से कामता यादव की तलाश थी। पूछताछ के क्रम में इसने कई राज उगले हैं। जिसके आधार पर आगे की गिरफ्तारी होगी। बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े नक्सली कामता यादव पर आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. वहीं सीमावर्ती राज्य और जिले के अन्य थानों में भी इसके खिलाफ आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
}