Jharkhand News : चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में सड़क हादसा-ट्रेलर की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल

Edited By:  |
Road accident in Chilagu of Chandil police station area - youth seriously injured after being hit by trailer

सरायकेला:-सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु में बुधवार की देर शाम एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गई थी । बताया जा रहा है कि चार युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों से चांडिल की ओर जा रहे थे, इसी दौरान चिलगु के पास एक बाइक सवार युवक की बाइक जमशेदपुर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर से जा टकराई।

टक्कर जोरदार थी कि युवक सड़क पर गिर पड़ा और घटनास्थल से हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेजा गया। जांच के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।


प्रत्यक्षदर्शी शेखर गांगुली ने बताया कि हादसे के समय मृतक के तीन साथी युवक भी साथ में थे, लेकिन घटना होते ही वे डर के मारे मौके से भाग गए और घायल साथी की मदद नहीं की। सूचना पाकर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रेलर की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चिलगू पुलिया पिछले एक साल से बंद होने के कारण इस मार्ग पर अक्सर हादसे हो रहे हैं। हालांकि अभी पुलिया की कार्य प्रगति पर है,तेज रफ्तार और यातायात नियंत्रण के अभाव में स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।