रामनवमी को लेकर तैयारी पूरी : झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मंदिर के शक्ल में एक बड़ा सा मंच तैयार, कल 10 अखाड़ा कमेटी अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन

Edited By:  |
ramnavmi ko lekar taiyaari puri

कोडरमा: रामनवमी को लेकर कोडरमा में तैयारियां पूरी कर ली गई है. अखाड़ा कमेटी से लेकर पूजा समिति और प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. हर तरफ महावीर झंडे-पताके नजर आ रहे हैं और पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गूंज रहा है. रामनवमी को लेकर लोग महावीरी झंडा और बांस की खरीदारी में लोग जुटे हैं और कोडरमा और झुमरी तिलैया बाजार में गहमागहमी बढ़ गई है.

वहीं गुरुवार को रामनवमी महोत्सव को लेकर झुमरीतिलैया के झंडा चौक पर मंदिर के शक्ल में एक बड़ा सा मंच तैयार किया गया है. जहां10अखाड़ा कमेटी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. अखाड़ा कमेटी भी अपने-अपने क्षेत्रों में परंपरिक खेलों की तैयारी में जुटे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी रामनवमी को लेकर व्यापक तैयारियों में जुटा है. सौहादर्यपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलावे कोडरमा और झुमरी तिलैया में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.

एएसपी प्रवीण पुष्कर की अगुवाई में विभिन्न संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने तैयारियों के मद्देनजर जानकारी देते हुए बताया कि अशांति फैलाने वाले लोगों पर पुलिस नजर रख रही है. साथ ही सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने को लेकर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन को निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.