रामगढ़ में भीषण चोरी : बंद फ्लैट से 40 लाख की संपत्ति चंपत, पुलिस की गश्ती पर उठ रहे सवाल
रामगढ़:रामगढ़ में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. शातिर चोरों ने बंद फ्लैटों को निशाना बनाया. शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि सुरक्षित माने जाने वाले अपार्टमेंट के एक घर में लगा बंद ताला को तोड़कर 40 लाख की संपत्ति उड़ा ले गया. पूरी घटना रामगढ़ कॉलेज के पास स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के सी-ब्लॉक की है. जहां पंजाब नेशनल बैंक गिद्दी शाखा के मैनेजर मनीष कुमार के फ्लैट में लगभग 40 लाख की भीषण चोरी की घटना हुई है. वहीं, लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर पुलिस गश्ती और अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बैंक मैनेजर के घर में चोरी
जानकारी के अनुसार बैंक मैनेजर मनीष कुमार 16 जनवरी को फ्लैट बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव छोटकाकाना चले गए थे. 18 जनवरी की शाम करीब 5 बजे जब वे लौटे,तो फ्लैट का ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर जाने पर देखा गया कि चोरों ने दो कमरों को निशाना बनाया था. अलमीरा से 40 हजार नगद और लगभग 35 लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए.
जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
सूचना मिलने पर रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में सामने आया कि अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर खराब था और मरम्मती के लिए भेजा गया था. चोरों ने सी-ब्लॉक के एक अन्य फ्लैट का ताला भी तोड़ा,लेकिन वह खाली था. घटना के बाद थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने कहा कि तकनीकी पहलुओं पर जांच की जा रही है और हर बिंदु पर पड़ताल जारी है.
रामगढ़ से मुकेश सिंह की रिपोर्ट