राजगीर में 3 दिवसीय आयुर्वेद पर्व की शुरूआत : CM नीतीश ने किया उद्घाटन, 1500 आयुष चिकित्सक लेंगे भाग

नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटनस्थल राजगीर में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व की शुरुआत हो गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आयोजन का उद्घाटन किया है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की आयर्वेद को बढ़ावा देने के लिए बिहार में काफी काम हो रहा है । राज्य सरकार द्वारा 838 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई जिससे राज्य के कई राजकीय चिकित्सालय का जीणोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा की राजगीर के पांच पहाड़ियों में एक से बढ़कर एक जड़ी बूटी मौजूद है।
हमारा आयुर्वेद से पुराण नाता है दादा ,पिता जी बैध थे और भाई भी बैध है इस लिए आयुर्वेद से लगाव है उन्होंने नेचरोपैथ को भी बढ़ावा देने के लिए बैध से आग्रह किया। आने बाले दीन में राजगीर में नेचरोरोपैथ के लिए संस्थान खोला जाएगा।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा की मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के कार्य काल मे स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है राज्य में हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर खोलने का काम किया गया। 13 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस आयुर्वेद पर्व में 1500 आयुष चिकित्सक भाग ले रहे हैं। जो आयुर्वेद औषधि से लेकर आयुर्वेद के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।