राजधानी रांची वासियों को बड़ी सौगात : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

Edited By:  |
rajdhani ranchi wasiyon ko badi saugaat

रांची: राजधानी रांची में बहुप्रतीक्षित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन किया. यह एलिवेटेड कॉरिडोर एनएचएआई की देखरेख में 5.58 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसकी लंबाई 4.18 किलोमीटर है. अब 30 मिनट की दूरी 5 मिनट में तय की जा सकेगी.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गढ़वा में रेहला फोरलेन सड़क का उद्घाटन किया. इसके साथ उन्होंने दो नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया.

रांची में बना रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की लागत 558 करोड़ रुपये है. इसमें भूमि अधिग्रहण,यूटिलिटी शिफ्टिंग समेत सभी व्यय शामिल है. करीब 4.17 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर में शॉक एब्जॉर्बिंग (झटका रोकने वाला ज्वाइंट) जोड़ लगाये गये हैं.

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर कई मायनों में खास है. राज्य में पहली बार बुलेट प्रूफ व्यू कटर का इस्तेमाल किया गया है. इससे राजभवन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. राजभवन के समीप 200 मीटर बुलेट प्रूफ कटर लगाया गया है. इसके साथ ही फ्लाईओवर में मॉड्यूलर एक्सटेंशन जॉइंट लगाया गया है जिससे जोड़ पर किसी तरह की आवाज नहीं आएगी. इससे वाहनों को झटका नहीं लगेगा.

रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की एक और विशेषता है कि इसमें नॉइज बैरियर भी लगाया गया है. नॉइज बैरियर लगाने से आसपास रहनेवाले लोगों को ट्रैफिक और वाहनों का शोर सुनाई नहीं देगा.

एनएच 75 पंडरा रोड में हेहल पोस्ट ऑफिस से नागाबाबा खटाल तक 3.57 किलोमीटर में यह एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया गया है. वहीं पिस्का मोड़ से एनएच 23 इटकी रोड तक 600 मीटर बनाया गया है. इसकी कुल लंबाई 4.17 किलोमीटर है. पंडरा रोड और नागाबा खटाल रैंप से चढ़ने की व्यवस्था होगी जबकि इटकी रोड में उतरने के लिए सिर्फ रैंप है.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ,रघुवर दास, सीपी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट--