राजद विधायक मुकेश रोशन ने सरकार पर साधा निशाना : कहा-बिहार में भ्रष्टाचार और अपराधियों का है बोलबाला
पटना:बिहार के राजद विधायक मुकेश रोशन ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराधियों का बोलबाला है. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धर कर बैठी है.
विधायक मुकेश रोशन ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं होने के चलते अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और बिहार में शराब और बालू का कारोबार अवैध तरीके से धरल्ले से चल रहा है. लेकिन इस पर लगाम लगाने के बजाय बिहार में अफसर का मनमानी चल रहा है. उन्होंने कहा कि अफसर के मनमानी होने के कारण बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है. वहीं उन्होंने कहा है कि जो लोग जंगल राज की दुहाई देते थे उनको इसका जवाब देना चाहिए. मुकेश रोशन ने दावा किया कि अगर आने वाले समय में महागठबंधन की सरकार बनी तो इस सरकार में जो भ्रष्टाचार में शामिल लोग हैं और जो अपराधी हैं उनके खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी.
पटना से राजीव मोहन की रिपोर्ट--