राजद नेत्री सारीका ने NDA पर बोला हमला : कहा-रामकृपाल यादव ने मंच से आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं का किया अपमान

Edited By:  |
rajad natri sarika ne nda per bola hamla

दानापुर : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दानापुर के सियासी माहौल में आज उस वक्त गर्मी बढ़ गई जब आरजेडी की प्रवक्ता मधु मंजरी और सारीका पासवान आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल राय के समर्थन में उनके परिवार से मिलने पहुंची. मुलाकात के बाद दोनों प्रवक्ताओं ने मीडिया के सामने बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव और एनडीए पर जमकर निशाना साधा है.

सारीका पासवान ने कहा कि रामकृपाल यादव ने मंच से एक महिला के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जो महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा, “दानापुर की जनता बहुत सयानी है, जिसने पहले भी उन्हें पुड़ी-बुनिया खाने भेजा था, अब फिर वही करेगी.”

सारीका पासवान ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दही गोप की हत्या उनके शासनकाल में हुई और प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि रीतलाल राय ने खुद सरेंडर किया है और मामला जांच में है.ऐसे में रामकृपाल यादव का उन्हें अपराधी कहना कानून और न्याय की अवमानना है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी नेता खुद अदालत हैं जो किसी को दोषी करार दे दें?

आरजेडी प्रवक्ता ने एनडीए में शामिल कई नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जिनके घरों से एके-47 जैसी घातक हथियार मिले, उन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा है, जबकि रीतलाल राय पर कोई चार्ज साबित नहीं हुआ. सारीका पासवान ने विश्वास जताया कि दानापुर की जनता इस बार सच और सम्मान के साथ खड़ी होगी और भारी मतों से रीतलाल राय को विजयी बनाएगी.“जनता सब जान चुकी है,” उन्होंने कहा, “अब वक्त है जवाब देने का.”

रीतलाल राय विधायक की पुत्री ने कहा कि किसी को हक नहीं है कि मेरे पापा को अपराधी कहे. इसके लिए अदालत है. ऐसे कई लोग हैं जो बाहुबली हैं लेकिन उनको कोई नहीं कहता क्योंकि वह दूसरे पार्टी में चले जाते हैं तो वह अच्छे हो जाते हैं जो राजद में रहते हैं वह बुरे हो जाते हैं. किसी को कोई अधिकार नहीं है मेरे पापा को बाहुबली कहने का. वह राजनीति करने नहीं आए हैं वह गरीबों की सेवाकरनेआएहैं.

दानापुर से अभय राज की रिपोर्ट--