पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि : झारखण्ड विधानसभा में स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो, बाबूलाल मरांडी समेत कई नेताओं ने दी उन्हें श्रद्धांजलि
Edited By:
|
Updated :16 Aug, 2025, 04:40 PM(IST)
रांची : पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. झारखण्ड विधानसभा परिसर में भी पूर्व पीएम की पुण्यतिथि मनायी गई.
इस अवसर पर विधानसभा परिसर में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो , नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी , विधायक नवीन जयसवाल, रवीन्द्र राय एवं
माणिक लाल हेम्ॿम,प्रभारी सचिव झारखंड विधानसभा तथा पदाधिकारियों/कर्मियों एवं अन्य अतिथिगणों ने इस अवसर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--