पुरुलिया-जमशेदपुर NH पर दर्दनाक सड़क हादसा : बारात से लौट रही बोलेरी की ट्रेलर से टक्कर, 9 लोगों की मौत, मची चीख पुकार

Edited By:  |
puruliya-jamshedpur nh per dardanaak sadak hadsa

NEWS DESK : बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से है जहां बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के पास शुक्रवार सुबह बारात से लौट रही बोलेरो की ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में सरायकेला के नीमडीह के रहने वाले बोलेरो पर सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेजा दिया.

बताया जा रहा है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के लकड़ी पंचायत के तिलाईटार गांव से बोलेरो में सवार होकर सभी लोग बारात गए थे. लौटने के दौरान शुक्रवार सुबह 9 बजे पुरुलिया से नीमडीह आने के दौरान बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल के समीप बोलेरो गाड़ी की ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई. दुर्घटना में बोलेरो गाड़ी में सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई. टक्कर के बाद दोनों गाड़ी पलटी मार दी. घटना स्थल पर सभी 9 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही बलरामपुर पुलिस बल मौके पर पहुंची और सभी 9 शव को पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से गांव में शोक का माहौल है.मरने वालों मेंबीरु,बांकाउर्फ़ चंद्रमोहन,अजय,विजय,स्वपन,गुरुपद,संन्शंक,चित्त,मुंडा उर्फ़ कृष्णा शामिल है. सभी नीमडीह थानाक्षेत्र के तिलाईटारगांवके रहनेवाले थे.

सरायकेला से विजय कुमार की रिपोर्ट--