पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी : मंत्री लेशी सिंह ने कहा-किसानों के लिए बेहतर कार्य कर रही है सरकार
पूर्णिया: बिहार सरकार उद्यान विभाग द्वारा बुधवार से पूर्णिया में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह,सदर विधायक विजय खेमका समेत जिले के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर पूर्णिया प्रमंडल के सभी चारों जिलों के प्रगतिशील किसानों ने अपने-अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले उत्पादों के किसानों को सम्मानित किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में सब्जी,फल,फूलों के साथ-साथ उद्यानिक फसलों की तमाम वैराइटीज के स्टॉल लगाए गए थे. वहीं जीविका समूह के कृषि आधारित उत्पाद की भी इस उद्यान मेला में प्रदर्शनी लगाई गई थी.
इस मौके पर खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि बिहार की सरकार किसानों के लिए बेहतर कार्य कर रही है और इसी कड़ी में पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी लगाई गई है. इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा और किसान प्रोत्साहित होंगे. वहीं पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसान और उनके आइडिया को आगे भी बढ़ाया जाएगा ताकि और भी लोग किसानी से जुड़ सकें.
पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--