नाबालिग से दुष्कर्म : प्राइवेट पार्ट डैमेज,पटना के PMCH में भर्ती

Edited By:  |
Private part damage, admitted to PMCH, Patna.

पटना-बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्रकेहोटलविहान मेंनाबालिग(17)केसाथरेप हुआ है।लड़कीके परिजन ने रेप का आरोप वीरेंद्र चौधरी (30)पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।बता दे कि जहां नाबालिग लड़की को इंटरव्यू देने के बहाने बॉस अपने साथ नाबालिग स्टाफ को होटल लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।आरोपी मधुबनी का रहने वाला है,पटना में रेंट पर रहता है और हाउस कीपिंग आउट सोर्सिंग का काम करता है,बच्ची की स्थिति गंभीर है।


पटना केPMCHमें भर्ती कराया गया है, बच्ची के प्राइवेट पार्ट में ज्यादा जख्म होने के चलते4टाके लगाए गए हैं। फिलहाल बच्ची का ट्रीटमेंट जारी है।