Bihar News : पुलिस ने 48 पेटी शराब जब्त की, दो तस्कर गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :16 Dec, 2025, 04:20 PM(IST)
बोधगया:-गया मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नंद्री डेयरी के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक चारपहिया वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब पकड़ी है। मारुति सुजुकीXL6 कार की डिक्की और बीच की सीट से 48 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई जिसकी कुल मात्रा 414.72 लीटर (2304 बोतलें) है।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में वाहन नंबरJH01EJ-1220 को रोका गया। मौके से प्रकाश पांडे (रांची) और राजकुमार सिंह (बेगूसराय) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि शराब रांची से पटना ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।