पुलिस-नक्सली मुठभेड़ : बुढ़ा पहाड़ पर पुलिस की माओवादियों से हुई मुठभेड़, भारी संख्या में लैंडमाइंस बरामद

Edited By:  |
Reported By:
police naxali  muthbher

लातेहार: माओवादियों के विरूद्ध सुरक्षाबलों का ऑपरेशन. ऑपरेशन के बीच बड़ी संख्या मेंIEDबरामद किया गया है. करीब 1 हजार किलो खाद्यान्न भी बरामद हुआ है. कल शाम माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

लातेहारSPऑपरेशन का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुढ़ा पहाड़ में नक्सल विरोधी ऑपरेशन जारी है.

बताया जा रहा है कि 30 IED सेरिज ,एक प्रेशर कुकर बम, 3 केन बम, 5 सिंरिंज आईईडी, सहित अनाज ,नक्सली साहित्य और किताबें भी पुलिस को हाथ लगी है.

}