पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 1 लाख का इनामी नक्सली बातो तोपनो गिरफ्तार
गुमला : खबर है गुमला जिले की जहां प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनPLFIका कैडर टुरुंडू सरना टोली निवासी एक लाख का इनामी बातो तोपनो उर्फ बोखा को पुलिस ने उसके गांव के बाहर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. नक्सली बातो तोपनो वर्ष 2017 से उग्रवादी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था.
कामडारा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 1 लाख का इनामी उग्रवादी बातो तोपनो टुरुंडू गांव के बाहर आया हुआ है. जिले के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब द्वारा छापेमारी टीम का गठन कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसिया के नेतृत्व में सोमवार की रात छापेमारी कर नक्सली बातो तोपनो को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने छापेमारी से पहले क्षेत्र की घेराबंदी कर ली जिसके बाद पुलिस धीरे धीरे आगे बढ़ने लगी. जब पुलिस बातों तोपनो के पास पहुंची तो पुलिस को देखकर बातो भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर बातों को दबोच लिया. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बातो तोपनो उर्फ बोखा बताया है. सरकार द्वारा बातों तोपनो पर 1 लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने उसकी तलाशी ली लेकिन उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस बातों से पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा सके.