पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : नक्सली आकाश नगेसिया रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

Edited By:  |
police ko mili badi kamyabi

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पुलिस ने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के एक दस्ता सदस्य आकाश नगेसिया को अरेस्ट किया गया है. नक्सली आकाश नगेशिया पेशरार थाना क्षेत्र के इचवाटांड़ ओनेगढ़ा का निवासी है.


बताया जा रहा है कि आकाश नगेसिया ने साल 2021 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से बाहर आने के बाद वह फिर एक बार नक्सली गतिविधियों में शामिल हो गया था. इसके बाद उसके विरुद्ध पेशरार, सेरेंगदाग थाना में अलग-अलग कई मामले आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट, मारपीट षड्यंत्र आदि से संबंधित दर्ज किए गए थे. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच थाना प्रभारी अख्तर अली के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन से आकाश नगेसिया को धर दबोचा. आकाश पर ट्रैक्टर में आग लगाने, गोलीबारी सहित कई मामले दर्ज हैं.