पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : चतरा में 42 बोरा अवैध अफीम डोडा जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 42 बोरा अवैध अफीम डोडा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिकअप वाहन और मोटरसाइकिलों में अवैध अफीम डोडा लेकर सिमरिया के सवानोकसारी के रास्ते कसारी ले जाने वाले हैं. इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिमरिया के केन्दु गाँव के पास जाल बिछाया. पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया. मौके से एक बोलेरो पिकअप वाहन और तीन मोटरसाइकिलें जब्त की गईं. तलाशी के दौरान बोलेरो पिकअप से 42 बोरा अफीम डोडा बरामद किया गया, जिसका कुल वजन 1081.5 किलोग्राम है. पुलिस ने मौके से जुगेश गंझू (20) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है.
लातेहार के जंगल से चल रहा था नेटवर्क
एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि यह सभी तस्कर प्रतिबंधित अफीम डोडा को लातेहार के जंगल में रखा करते थे,जहाँ से यह पूरा नेटवर्क चलाया जाता था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर से मिली जानकारी के आधार पर इस पूरे नेटवर्क में शामिल अन्य संदिग्ध तस्करों की धरपकड़ में चतरा पुलिस जुट गई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इन तस्करों की गिरफ्तारी के बाद एक बड़े नेटवर्क की कमर तोड़ी जाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से भारी चोट पहुँचाई जाएगी.
इस मामले में सिमरिया थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कांड संख्या 142/25 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस की इस सफल कार्रवाई से अफीम तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--