चुनाव प्रचार थमते ही कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी : पहले भगवती अम्मान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन, विवेकानंद रॉक पर भी लगाएंगे 'ध्यान'

Edited By:  |
 PM Modi reached Kanyakumari as soon as the Lok Sabha election campaign ended

NEWS DESK :लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का चुनाव प्रचार का शोर थमते ही PM नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी पहुंच गए हैं। यहां वे भगवती देवी अम्मन मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद विवेकानंद शिला जाकर 1 जून तक ध्यान करेंगे। साथ ही विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा भी देखेंगे।

कन्याकुमारी पहुंचे PM मोदी

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी आध्यात्मिक यात्रा के दौरान कन्याकुमारी पहुंचे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा कार्यक्रम। प्रधानमंत्री कन्याकुमारी के विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में स्थित शिला पर मेडिटेशन करेंगे। आपको बता दें कि इस शिला पर कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान लगाया था। अब पीएम मोदी भी यहां मेडिटेशन करेंगे।

भगवती अम्मान मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

इसके साथ ही प्रधानमंत्री भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वे शनिवार दोपहर तक वहीं रहेंगे। इस दौरान वह विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शनिवार (1 जून) दोपहर तीन बजे पास ही में स्थित एक शिला पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और माल्यार्पण करेंगे।

साल 2019 में पहुंचे थे केदारनाथ

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2019 में केदारनाथ की रुद्र गुफा में ध्यान लगाया था जबकि 2014 में पीएम मोदी ने शिवाजी के प्रतापगढ़ का दौरा किया था, जहां शिवाजी ने अपने बाघनख से अफजल खान का पेट फाड़ दिया था।

वहीं, पीएम मोदी के इस दौरे पर अब देश की सियासत भी गरमा गयी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो टूक अंदाज में कहा है कि अगर मोदी के मेडिटेशन को टीवी पर दिखाया गया तो वे इसकी शिकायत इलेक्शन कमीशन से करेंगी।