पटना में भव्य हुआ ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर लॉन्च : पवन सिंह ने की गुंजन सिंह की जमकर तारीफ

Edited By:  |
Pawan Singh praised Gunjan Singh extensively

पटना:- भोजपुरी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मगध पुत्र का ट्रेलर लॉन्च समारोह आज होटल पनाश बैंक्वेट, दानापुर, पटना में भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस खास मौके पर पावर स्टार पवन सिंह की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। ट्रेलर लॉन्च के बाद मौजूद दर्शकों और मीडिया में फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में पवन सिंह ने फिल्म और इसके नायक गुंजन सिंह की खुलकर सराहना की और कहा कि मगध पुत्र जैसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा की पहचान को मजबूत करती हैं। वहीं गुंजन सिंह ने इसे अपने करियर की अहम फिल्म बताते हुए दर्शकों से समर्थन की अपील की।


पावर स्टार पवन सिंह ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा कि “फिल्म ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर बेहद प्रभावशाली है और इसमें बिहार की मिट्टी, इतिहास और स्वाभिमान की खुशबू महसूस होती है। गुंजन सिंह न सिर्फ़ एक बेहतरीन गायक हैं, बल्कि एक प्रतिभाशाली अभिनेता भी हैं। उन्होंने अपने अभिनय से लगातार दर्शकों का दिल जीता है। मुझे पूरा विश्वास है कि ‘मगध पुत्र’ दर्शकों को पसंद आएगी और यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को एक नई ऊँचाई देगी। पूरी टीम को मेरी ओर से ढेरों शुभकामनाएँ।


स्टाइलिश स्टार गुंजन सिंह ने कहा कि । पवन सिंह जैसे बड़े स्टार की मौजूदगी और उनका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है। ‘मगध पुत्र’ मेरे दिल के बेहद क़रीब है क्योंकि यह फिल्म सिर्फ़ मनोरंजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, इतिहास और संघर्ष की कहानी कहती है। इस फिल्म के लिए पूरी टीम ने ईमानदारी और जुनून के साथ काम किया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतने ही प्यार से अपनाएंगे, जितनी मेहनत हमने इसमें की है।


गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता दिनेश कुमार मंडल हैं, जबकि निर्देशन की कमान अरविन्द चौबे ने संभाली है। फिल्म की कहानी नन्हे पाण्डेय ने लिखी है, जो इतिहास और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई है।

छायांकन सत्यप्रकाश अन्ना, कार्यकारी निर्माता रंजीत सिंह, परिकल्पना राकेश सिंह (माल) और संगीत विक्की बक्स, आर्या शर्मा, रौशन सिंह, विश्वास व गौरम रौशन ने दिया है। गीतों को अमन अलबेला, शौरभ शोलंकी और विक्की रौशन ने शब्दों में पिरोया है।

पटना से अभय राज