परिजनों में मातम : लोहरदगा में कुएं में डुबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
parijanon mai maatam

लोहरदगा : खबर लोहरदगा की जहां जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के बदला नवाटोली के पास कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से कुआं से युवक का शव निकाला गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को सदर अस्पताल लोहरदगा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.



बताया जा रहा है कि मृतक गुलाम अंसारी अहले सुबह लोहरदगा कृषि बाजार के लिए अपने पशुओं के साथ घर से निकला था और रास्ते में पशु भागने लगे. इसी को रोकने के क्रम में युवक कुआं में गिरकर डूब गया जिसके बाद सूचना पाकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुआं से शव को निकाला गया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लोहरदगा में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. असमय युवक के मौत से निरहू गांव में परिजनों में मातम पसरा हुआ है. लोगो ने युवक के मौत पर संवेदना व्यक्त किया है.