परिजनों में मातम : बेरमो में सड़क हादसे में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
parijano mai maatam

बेरमो : बड़ी खबर बेरमो से जहां गांधीनगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर बिरसा चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.


बताया जा रहा है कि गांधीनगर बिरसा चौक के समीप अज्ञात वाहन ने पैदल चल रही महिला इंदु देवी को जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हादसे में इंदु देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी पाकर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.