पलामू में नाबालिग के साथ रेप : भाजपा नेता पर दुष्कर्म का लगा आरोप, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जिले के मनातू थाना क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर बच्ची के साथ रेप करने का आरोप लगा है.
पूरे मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव के खिलाफ मनातू थाना में पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. मामले में थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पीड़िता बच्ची मनातू इलाके में ननिहाल में रहा करती थी. रविवार को लड़की के नाना नानी दूर के खेत में महुआ चुनने गये थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता को बहाने बना कर अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में मामले को रफा दफा करने की कोशिश की गई थी और पीड़िता को थाना जाने से मना किया गया था. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा के पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने लेटर जारी कर मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र यादव को पद से हटा दिया.
}