पलामू के मॉल में लगी आग : दुकान का सारा सामान जल कर नष्ट, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

Edited By:  |
palamu ke maul mai lagi aag

पलामू : जिले के पांकी प्रखंड के मुख्य बाजार रोड स्थित एक मॉल में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा सभी सामान जल कर नष्ट हो गया. अग्निशमन टीम की मदद से घंटों बाद आग बुझाया जा सका.

बताया जा रहा है कि पांकी प्रखंड के मुख्य बाजार रोड स्थित व्यवसाई राजीव गुप्ता के कपड़ा के प्रतिष्ठान फैंसी मॉल में रविवार रात करीब 11:00 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने से दुकान का सभी सामान जलकर बर्वाद हो गया. अगलगी की घटना के बाद मौके पर पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद समेत चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई व्यवसाईयों एवं अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे और आग बुझाने की काफी कोशिश की किया लेकिन भयानक आग लगने से वे इसे बुझाने में असमर्थ रहे.अंततः प्रखंड प्रमुख के पहल पर दमकल को कॉल किया गया व घटना के कई घंटे बाद दमकल की गाड़ी वहां पहुंची और दमकल कर्मियों की मदद से घंटो बाद आग बुझाया जा सका व घटना स्थल से सटे अन्य दुकान एवं घर को जलने से बचाया जा सका. आग किस कारण से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं पांकी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के संबंध में भुक्तभोगी राजीव गुप्ता ने बताया कि इस घटना से उन्हें लगभग 60 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है और आग किसी व्यक्ति के द्वारा जानबूझकर लगाई गई है. क्योंकि दुकान बंद करने के पूर्व वे बिजली एवं इनवर्टर का कनेक्शन काट देते थे. ऐसे में शॉर्ट सर्किट से आग लग ही नहीं सकती.

आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की कई घटना हो चुकी है. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र में दमकल की गाड़ियां उपलब्ध नहीं होने के कारण आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा रहा है व लोगों को लाखों का नुकसान हो जा रहा है.

पांकी प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद समाजसेवी मुकेश सिंह चंदेल,उप प्रमुख अमित चौहान राजद प्रखंड अध्यक्ष तौकीर आलम समेत कई जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था करवाने हेतु प्रशासन से गुहार लगाई है ताकि इस तरह की घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--

}