BIHAR NEWS : नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता को लेकर विश्वामित्र सेना ने निकाली भव्य जन जागरण यात्रा

Edited By:  |
On the occasion of Navratri, Vishwamitra Sena organised a grand public awareness campaign to create religious and cultural awareness.

बक्सर:-बक्सर जिले में नवरात्रि के पावन अवसर पर धार्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता को लेकर विश्वामित्र सेना ने शनिवार को भव्य जन जागरण यात्रा निकाली। यह यात्रा विश्वामित्र सेना के जिला कार्यालय से प्रारंभ होकर कई गाँवों और मोहल्लों से होती हुई पुनः कार्यालय परिसर में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं,स्थानीय नागरिकों और दुर्गा पंडालों के आयोजकों ने जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा कर अपना समर्थन जताया।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता के प्रति जागरूकता लाना था। इस दौरान दुर्गा पंडालों में विशेष पूजा-अर्चना एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ वक्ताओं ने नवरात्रि के महत्व और सामाजिक जीवन में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने नवरात्रि के पावन अवसर पर बक्सर जिले में मांसाहार दुकानों को बंद रखने की पुरज़ोर माँग की। उन्होंने कहा कि –

नवरात्रि के नौ दिन शुद्धता,साधना और माँ दुर्गा की आराधना के प्रतीक हैं। इन दिनों मांस की दुकानें खुलने धार्मिक भावनाओं के विरुद्ध है। यदि प्रशासन द्वारा इस पर रोक नहीं लगाई गई और मांसाहारी दुकानें खुली तो विश्वामित्र सेना सड़कों पर उतरकर कड़ा विरोध दर्ज कराएगी।”

राजकुमार चौबे ने आगे कहा कि भारत की संस्कृति और परंपरा सदैव सत्य, अहिंसा और शुद्धता पर आधारित रही है। ऐसे में पर्व-त्योहारों पर लोगों को विशेष रूप से अपने खानपान और आचरण में मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि नवरात्रि के दौरान शाकाहारी भोजन अपनाएँ और धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।


यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भी एक स्वर में प्रशासन से माँग की कि नवरात्रि के दौरान मांस की बिक्री पूरी तरह बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाता है, तो विश्वामित्र सेना स्वयं आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

विश्वामित्र सेना की इस यात्रा के माध्यम से एक बार फिर धार्मिक मूल्यों की रक्षा और सामाजिक मर्यादाओं को कायम रखने का संदेश दिया गया।

बक्सर से बबलू उपाध्याय की रिपोर्ट