नीतीश ने कुढ़नी में मांगा वोट : तेजस्वी का खूब लिया सहारा, बोले- हमलोग पुरानी जगह पर आ गये हैं

Edited By:  |
nitish ne kurhani me manga vote tejashwi ka khub liya sahara

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने संयुक्त जनसभा की। दोनों ने मिलकर जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए वोट मांगे। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम की कही बातों का खूब सहारा लिया। सीएम ने ये भी कहा कि बिहार के हित में हमलोग फिर से पुरानी जगह पर आ गये हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने कुढ़नी में जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि कुढ़नी सूबे के सबसे बड़ा प्रखंड हैं हम लोग नया प्रखंड बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चिंता मत करिए यहां के विकास के लिए हमने कोई काम नहीं छोड़ा है। यहां पर हमने सरकार की सभी योजनाओं का भरपूर लाभ लोगों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि चाहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की बात हो या फिर युवाओं को नौकरी देने की बात या फिर सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल और पक्की गली और शौचालय के निर्माण की बात हो ये सब काम इस इलाके में किया गया है। साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि आपको इस संबंध में एक-एक बात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया है।

सीएम नीतीश कुमार ने इस मौके पर कहा कि हमने पहले की 15 अगस्त को गांधी मैदान के मंच से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मौजूदगी में एलान कर दिया है कि बिहार में दस लाख नौकरी और दस लाख रोजगार का इंतजाम करेंगे। इसके लिए लगातार हम काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि कुढ़नी में हमने सड़कों का पक्कीकरण किया है तो हाई स्कूलों का भी निर्माण किया है। उन्होंने इस मौके पर शिक्षकों को भी आशवस्त करते हुए कहा कि हम तो पटना में ही इसका एलान कर चुके हैं इस मंच से तो नहीं कह सकते लेकिन जल्दी आपलोगों को सबकुछ बता देंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने मंच से अपने भाषण के दौरान लगभग आधा दर्जन से ज्यादा बार डिप्टी सीएम का नाम लिया और बार-बार ये भी जरुर कहा कि आपको तो सबकुछ तेजस्वी यादव जी ने बता ही दिया है। इस तरह से कुढ़नी के मंच से सीएम नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के कैंडिडेट मनोज कुशवाहा को जिताने के लिए आरजेडी का खूब सहारा लिया और खासकर तेजस्वी की बार-बार चर्चा की । आपको बता दें कि पूर्व में कुढ़नी आरजेडी कोटे की सीट रही है और नीतीश कुमार की पहल पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ये सीट जेडीयू को दी है ।