BIHAR NEWS : एनडीए इस बार अपना लक्ष्य करेगी पार- पूर्व सांसद रामकृपाल यादव

पटना:-एनडीए इस बार अपना लक्ष्य पार करेगी। इस सवाल पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी और मजबूत स्थिति में बनेगी। मैंने जनता की मन और मिजाज को नापा है, मैं लगातार बिहार के कई इलाकों में गया हूं क्योंकि एनडीए के सरकार नीतीश कुमार और मोदी जी के नेतृत्व में बिहार के हर वर्ग और हर तत्व के लिए काम किया। कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो विकास के लिए छोटा है और विकास जी हमारा आधार है विगत वर्षों में जो2005से पहले सरकार थी वह पूरे बिहार को अंधकार में रखा हुआ था एनडीए की सरकार ने उसे प्रकाश लाए हैं तो अब कोई चाहेगा की पुनः फिर अंधकार में चल जाए इसलिए पूरी जनता ने मन बना लिया है कि एनडीए की सरकार बनेगी।
सभी पार्टी महिला प्रत्याशी को रिझा रही है क्या लगता है महिला प्रत्याशी की भूमिका रहेगी। रामकृपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले से ही महिला सशक्तिकरण उत्थान के लिए काम करती रही है और निश्चित तौर पर महिलाओं के लिए सरकार का कमिटमेंट भी है। हम एनडीए के जो लोग हैं हमारी सरकार नीतीश कुमार की सरकार महिलाओं की मजबूतीकरण करने के लिए उनकी बेरोजगारी के लिए उनको रोजगार देने के लिए आत्मसम्मान देने के लिए शिक्षा देने के लिए स्वास्थ्य के लिए उनकी दीक्षा के लिए हर वह काम किया है जो आज तक2005से पहले नहीं हुआ था इसलिए महिला एनडीए के पक्ष में है।
बीजेपी चुनाव में बड़े भाई की भूमिका निभैगी या जदयू इस सवाल पर, रामकृपाल यादव ने कहा कि हम सब लोग सामान्य हैं,कोई बड़ा कोई छोटा नहीं है और सबको बराबर ढंग से एनडीए अपने आपसी मजबूतीकरण करके पहले भी चुनावी लड़ा है और इस बार भी चुनाव लड़ने का काम करेगा।
पटनासेअंकित कुमार की रिपोर्ट