नक्सलियों का तांडव : पुल निर्माण में लगे 2 ट्रैक्टरों को फूंका, कार्य को कराया बंद

Edited By:  |
naxaliyo ka tandav

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां माओवादी नक्सली संगठन के हथियारबंद दस्ता ने पुल निर्माण कार्य में लगे दो वाहनों में आग लगा कर क्षतिग्रस्त कर दिया है . घटना लोहरदगा और गुमला के सीमावर्ती अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सेरेंगदाग में पुंदाग और पेशरार थाना क्षेत्र के हुसरू का है.


भाकपा माओवादी रविंद्र गंझू के दस्ता ने पुल निर्माण योजना में लगे दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावे योजना कार्य को भी बंद करा दिया है. नक्सलियों के दस्ता ने एक अन्य पुल निर्माण योजना स्थल पर भी पहुंचकर मजदूरों को धमकाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ चुकी है. लोहरदगा एसपी आर रामकुमार ने घटना की पुष्टि की है.