नालंदा में बड़ा हादसा : निर्माण के दौरान गिरा फ्लाइओवर का स्लैब, एक मजदूर की मौत
Nalanda :नालंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला में बड़ा हादसा हुआ है। निर्माणाधीन फ्लाई ओवर का स्लैब गिरा है। जिसमें दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी है।
जिला के भागन बिगहा में एनएच- 20 पर ओवर फ्लाई निर्माण के दौरान अचानक स्लैब टूटकर गिर गया है। जिससे एक मजदूर की दबकर मौत हो गयी है। अभी तक कामगार की पहचान नहीं हो सकी है। शव गटर से दबा हुआ है। इस घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भाग खड़े हुए।
वेना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव की पहचान के लिए साथी मजदूरों को बुलाया गया है।बता दें कि बख्तियारपुर-बिहारशरीफ-नवादा-बरही एनएच-20 का फोरलेन का काम चल रहा है। निर्माण कार्य का जिम्मा गावर कम्पनी को मिला है जो सड़क और ओवर फ्लाई का निर्माण कर रही है। गटर टूटने से ओवर फ्लाई की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठने लगा है ।
नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट ...
}