नालंदा में नवरात्र की धूम : मोहद्दीनगर में मां दुर्गा का भव्य पंडाल बने आकर्षण का केंद्र, अनोखे पंडाल देखने हेतु श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Edited By:  |
nalanda mai navratra ki dhum

नालंदा : बिहारशरीफ के मोहद्दीनगर में इस बार दुर्गा पूजा का पंडाल लोगों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहाँ धान और मशरूम से बने मयूर लोक थीम पर इको-फ्रेंडली पंडाल का भव्य निर्माण किया गया है. पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले इस अनोखे पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि पंडाल निर्माण में कोलकाता के कुशल कारीगरों ने महीनों तक कड़ी मेहनत की है. पंडाल के हर हिस्से को बारीकी से सजाया गया है, जिसमें प्राकृतिक संसाधनों का विशेष रूप से उपयोग किया गया है. धान की बालियों और मशरूम से सजाए गए डिजाइन पंडाल को और भी आकर्षक बना रहे हैं.

पंडाल के अंदर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा भी अद्भुत है.श्रद्धालुओं का कहना है कि इस प्रतिमा की भव्यता और कलात्मकता देखते ही बनती है.यहाँ पूजा-अर्चना के साथ-साथ लोग प्रतिमा और पंडाल की खूबसूरती को कैमरे में कैद करने में भी जुटे हैं.

लोगों ने बताया कि यह पंडाल अन्य सभी पंडालों से अलग है और इसका मुख्य उद्देश्य पयार्वरण को संरक्षित करने का संदेश देना है.आयोजन समिति के सदस्यों ने भी कहा कि हर साल कुछ नया और विशेष करने की कोशिश की जाती है,ताकि समाज को सकारात्मक संदेश मिले और लोगों में जागरूकता फैले.

मोहद्दीनगर का यह पंडाल न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि आसपास के इलाकों से भी लोगों को आकर्षित कर रहा है. नवरात्रि के दौरान यहाँ श्रद्धालुओं और दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे पूरा इलाका भक्ति और उत्साह से सराबोर हो गया है.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट--