नालंदा में जिला प्रशासन की बैठक : जिलाधिकारी ने लोगों से कहा-पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे फेक न्यूज पर न दें ध्यान

Edited By:  |
nalanda mai jila prashasan ki baithak

नालंदा : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को समाहरणालय में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है.

जिले के सभी होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने होटल संचालकों से अनुरोध किया है कि वे बिना वैध परिचय पत्र और सत्यापन के किसी भी यात्री को अपने होटल में ठहरने की अनुमति न दें. इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे फेक न्यूज पर ध्यान न दें. ऐसे किसी भी भ्रामक खबर को लाइक,कमेंट या शेयर न करें,अन्यथा संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर अटैक की आशंका को देखते हुए पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. नालंदा के साइबर डीएसपी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. यदि किसी भी प्रकार का साइबर अटैक होता है,तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए.

नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट--